दिल्ली (राघव): राष्ट्रीय राजधानी के प्रतिष्ठित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के चुनाव में अपना दबदबा कायम रखते हुए राजीव प्रताप रूडी ने संजीव बाल्यान को हरा दिया। चुनाव जीतने के बाद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि मैं 100 से अधिक वोटों से जीता हूं। और अगर इसे 1000 मतदाताओं से गुणा किया जाए, तो यह संख्या 1 लाख हो जाती है। यह मेरे पैनल की जीत है। हर किसी ने अपनी पार्टी से उठकर अपना वोट डाला। मेरे पैनल में कांग्रेस, सपा, टीएमसी और निर्दलीय सांसद थे। मुझे पिछले दो दशकों में मेरे प्रयासों का परिणाम मिला है।
बता दें कि चुनाव मंगलवार शाम 5 बजे संपन्न हो गया था। इसके बाद वोटों की गिनती शुरू हुई। इस चुनाव में केंद्रीय मंत्री, सांसदों समेत क्लब के सदस्यों ने वोटिंग की थी। कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में सचिव पद को लेकर ये चुनाव है, जिसमें मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के दो दिग्गज नेताओं में था। चुनाव की नौबत इसीलिए आई क्योंकि बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के साथ-साथ इस बार मुकाबले में पूर्व सांसद संजीव बाल्यान भी उतर आए थे।
ये मुकाबला बीजेपी Vs बीजेपी का हो गया था। हालांकि, इस चुनाव में बीजेपी ही नहीं कांग्रेस समेत कई दलों के सांसदों और पूर्व सांसदों ने मतदान किया था। रूडी और बाल्यान में शुरूआती मुकाबला दिलचस्प रहा। जैसे-जैसे काउंटिंग आगे बढ़ी रूडी आगे निकल गए। राजीव प्रताप रूडी ने मतगणना में लगातार बढ़त बनाए रखी। 22 राउंड की काउंटिंग के बाद रूडी अपने प्रतिद्वंद्वी संजीव बालियान से 47 वोटों से आगे रहे। आखिर में वह करीब 100 वोटों से जीत गए।