मेरठ (पायल): चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने जेल में एक बच्ची को जन्म दिया है। आठ महीने से जेल में बंद मुस्कान की यह डिलीवरी रविवार देर शाम मेडिकल कॉलेज के विशेष महिला वार्ड में हुई। इस घटनाक्रम ने नए सवाल खड़े कर दिए हैं: आखिर नवजात बच्ची का पिता कौन है? क्या यह बच्ची सौरभ की है, या साहिल की, जिससे उसके अवैध संबंधों के आरोप जुड़े हैं? रूपक रूप से देखा जाए तो यह संयोग भी है कि सौरभ का जन्मदिन 24 नवंबर को पड़ता है और ठीक उसी तारीख को मुस्कान मां बनी।
मुस्कान की डिलीवरी लगभग 6:30 से 7 बजे के बीच हुई। पुलिस ने शनिवार रात ही उसे मेरठ जेल से अस्पताल लाया। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि डिलीवरी पूरी तरह से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में कराई गई। महिला वार्ड में किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं मिला। केवल आठ सदस्यीय मेडिकल और सुरक्षा टीम को वार्ड में जाने की अनुमति थी।
डिलीवरी सफल रही और बच्ची स्वस्थ है। बच्ची सवा आठ महीने की गर्भावस्था में पैदा हुई। अस्पताल के अनुसार, मुस्कान के परिवार का कोई सदस्य अस्पताल में मौजूद नहीं था। वहीं, खबर फैलते ही अस्पताल के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके चलते महिला वार्ड को पूरी तरह बंद कर दिया गया।
मुस्कान की तीन साल की बेटी पीहू पहले से ही सौरभ के माता-पिता के पास रहती है। जब मुस्कान और उसके कथित प्रेमी साहिल को गिरफ्तार किया गया था, तब मुस्कान लगभग डेढ़ महीने की गर्भवती थी। शुरुआती जांच में उन्होंने गर्भावस्था छिपाने की कोशिश की, लेकिन बाद में मामला स्पष्ट हो गया।
सौरभ के बड़े भाई राहुल राजपूत ने कहा है कि वे नवजात बच्ची को तभी अपनाएंगे जब यह साबित हो कि बच्ची उनके भाई की संतान है। उन्होंने स्पष्ट किया कि DNA टेस्ट के बिना वे कोई फैसला नहीं लेंगे।
मुस्कान रस्तोगी लंबे समय से सुर्खियों में रही है। पुलिस जांच के अनुसार, उसने और उसके कथित प्रेमी साहिल ने मिलकर सौरभ राजपूत की हत्या की और शव को नीले प्लास्टिक ड्रम में छुपाकर सीमेंट डाल दिया। हत्या के बाद मुस्कान ने गुमराह करने के लिए सौरभ के लापता होने का नाटक किया। इस मामले ने पूरे यूपी में सनसनी फैला दी, और सोशल मीडिया पर उसे ‘नीले ड्रम वाली मुस्कान’ के नाम से जाना गया।


