नई दिल्ली (नेहा): डाबड़ी इलाके में तीन दिन से लापता 22 साल की युवती रूपा की हत्या कर दी गई। उसका शव रविवार को सड़क किनारे बोरे में लिपटा मिला। सड़ी गली अवस्था में शव होने की वजह से उसके शरीर पर बाहरी चोट का पता नहीं चला है, लेकिन जिन परिस्थितियों में शव मिला है, इसे देखते हुए डाबड़ी थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
रूपा घरेलू सहायिका का काम करती थी। तीन माह से वह कोई काम नहीं कर रही थी। रविवार सुबह उसके परिवार वालों ने डाबड़ी थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत की। परिजनों ने बताया कि 21 अगस्त की रात 10.30 बजे किसी से फोन पर बात करते हुए वह घर से निकली, उसके बाद उसका कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस मामले की छानबीन कर ही रही थी कि रविवार दोपहर 3.30 बजे किसी राहगीर ने सड़क किनारे एक बोरा पड़े होने और उसमें से बदबू आने की शिकायत की। जांच में पता चला कि बोरे में एक युवती का शव लपेट कर रखा गया है। उसकी पहचान तीन दिन से लापता रूपा के रूप में हुई। जांच के बाद पुलिस ने बताया कि शव करीब दो दिन पुराना है।
जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से युवती की मौत के कारणों का खुलासा होगा। जिस तरह से बोरे में लपेटकर शव को ठिकाना लगाया गया है, इससे हत्या की आशंका है। पुलिस युवती के परिवार वालों से पूछताछ कर उसके बारे में जानकारी हासिल कर रही है। इसके अलावा पुलिस युवती के फोन कॉल डिटेल के जरिए यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह किन लोगों के संपर्क में थी और उसका लोकेशन कहां का था।