गोंडा (नेहा): गोंडा में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। पृथ्वीनाथ मंदिर जा रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में पलट गई। बोलेरो में सवार 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी जांच में जुटे हैं। थानाध्यक्ष इटियाथोक केजी राव ने बताया कि नहर से 11 शव बरामद किए गए हैं। चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। यह सभी पृथ्वीनाथ मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे।
जहां मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव से खरगूपुर के पृथ्वी नाथ मंदिर जल चढ़ाने के लिए 15 लोग बोलेरो से जा रहे थे। बोलेरो कार नहर में पलट गई और इन लोगों की डूबने से मौत हो गई है। राहगीरों ने सरयू नहर में बोलोरो गाड़ी को डूबता देख तत्काल स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने ग्राम प्रधान को सूचना दी। मौके पर पहुंची इटियाथोक थाने की पुलिस द्वारा मृतक पुरुष महिलाओं और बच्चों के शव को बाहर निकाल लिया गया है। कुल बोलेरो में 15 लोग सवार थे।