नई दिल्ली (नेहा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को 75वें बर्थडे पर पूरे देश ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और अच्छी सेहत की दुआएं कीं। इस मौके पर शाहरुख खान और रजनीकांत से लेकर आमिर खान, अजय देवगन और कमल हासन तक ने पीएम मोदी को बर्थडे विश किया। इन स्टार्स से बाकायदा स्पेशल वीडियो बनाकर पीएम मोदी को विश किया। वहीं, सिंगर शंकर महादेवन और गीतकार प्रसून जोशी ने पीएम मोदी को एक खास तोहफा दिया।
उन्होंने उन्हें ‘वंदनीय है देश मेरा’ गाना समर्पित किया। साल 1950 में गुजरात के वडनगर में पैदा हुए नरेंद्र मोदी जो दुनिया के शक्तिशाली नेताओं में से एक हैं। पर बचपन में उन्होंने काफी स्ट्रगल किया। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर चाय तक बेची, और आज वह एक ऐसी शख्सियत बनकर उभरे हैं, जिनसे हर कोई प्रेरणा लेता है। इनमें फिल्म स्टार्स भी शामिल हैं।