नई दिल्ली (नेहा): ईडन गार्डन्स में बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबले में बम की धमकी के कारण बाधा उत्पन्न हुई। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) को ई-मेल के जरिये बम की धमकी मिली। कैब के आधिकारिक ई-मेल इनबॉक्स में यह धमकीभरा मैसेज मिला, जिसे किसी बिना पहचान वाले ने भेजा है। इस घटना की पुष्टि करते हुए कैब अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सभी जरूरी सुरक्षा प्रोटोकॉल सक्रिय कर दिए गए हैं।
स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, ‘मैच के दौरान कैब के आधिकारिक ई-मेल पर बिना पहचान वाली आईडी से संदेश प्राप्त हुआ। पुलिस जांच में जुट चुकी है और ईडन गार्डन्स में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।’ पहलगाम में हाल ही में आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा में बढ़ोतरी हुई, लेकिन इसी बीच बम की धमकी आई। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब ऑपरेशन सिंदूर के जरिये दिया।