तिरुवनन्तपुरम (नेहा): केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के सरकारी आवास को रविवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि थम्पनूर पुलिस स्टेशन को ईमेल के जरिए धमकी मिली थी। ईमेल में सीएम के आवास क्लिफ हाउस में बम विस्फोट की धमकी दी गई थी।
हालांकि जब पुलिस ने तलाशी ली, तो यह धमकी महज अफवाह निकली। पुलिस ने बताया कि डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्तों की मदद से गहन तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
बता दें कि केरल के मुख्यमंत्री विजयन और उनका परिवार इस समय विदेश में है। ईमेल किसने भेजा, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह धमकी राज्य के प्रमुख संस्थानों को दी गई बम धमकियों की हालिया घटनाओं से जुड़ी तो नहीं है।