नूंह (नेहा): हरियाणा के नूंह जिले में आज ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा से पहले सरकार ने क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है और साथ ही बल्क एसएमएस सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई है। रविवार रात 9 बजे से जिले में इंटरनेट बंद है और सोमवार को सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश भी दिए गए है।
यह सभी कदम यात्रा के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को होने से रोकने के लिए उठाए गए है। बता दें कि, दो साल पहले इसी यात्रा के दौरान जिले में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में दो लोगों की जान चली गई थी और साथ ही कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।