तिरुवनंतपुरम (राघव): ब्रिटिश लड़ाकू विमान एफ-35 ने शनिवार रात तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग की। ईंधन खत्म होने की वजह से फाइटर जेट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान ने विमानवाहक पोत से उड़ान भरी थी और रात करीब 9:30 बजे सुरक्षित लैंडिंग की। पायलट ने ईंधन कम होने की जानकारी दी और लैंडिंग की अनुमति मांगी। केंद्र सरकार में संबंधित अधिकारियों से मंजूरी मिलने के बाद ईंधन भरा जाएगा। इस घटना पर वायुसेना नजर बनाए हुए है। वायुसेना सभी एजेंसियों के साथ समन्वय कर रही है।