नई दिल्ली (नेहा): सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए लगातार नए ऑफर लाती रहती है। इसी कड़ी में कंपनी ने 1 अगस्त 2025 को BSNL Freedom Plan की शुरुआत की थी। लॉन्च होते ही इस ऑफर को ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, जिसके चलते कंपनी ने इसकी आखिरी तारीख बढ़ा दी है।
पहले ये ऑफर 31 अगस्त तक वैलिड था, लेकिन अब इसे 15 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। यानी नए ग्राहक अब इस ऑफर का फायदा अडिशनल 15 दिन तक उठा पाएंगे। BSNL फ्रीडम प्लान की सबसे बड़ी खासियत इसका बेहद कम दाम है। सिर्फ 1 रुपये के टोकन प्राइस में नए ग्राहकों को 30 दिन तक 4G मोबाइल सर्विस मिल रही है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, हर दिन 2GB हाई-स्पीड 4G डेटा और 100 SMS प्रतिदिन का फायदा मिलेगा।


