नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली में हुए धमाकों को टेरर ‘कोड 32’ कहा जा रहा है. कुछ का मानना है कि आतंकी खतरा अभी टला नहीं है। क्योंकि देश को दहलाने के लिए 32 आतंकी 32 कारों के जरिए 3200 किलो विस्फोटक से कुछ बड़ा कांड करने वाले थे।
पुलवामा से लेकर अलफला तक काम कर रहे आतंकियों के ऑल इंडिया ब्लास्ट प्लान पर लगातार हो रहे बड़े खुलासों की बात करें तो 4 राज्यों में ‘मैडम सर्जन’ ने आतंक के कई ‘हमदर्द’ बना रखे थे।


