नई दिल्ली (नेहा): हॉकी इंडिया ने हरमनप्रीत सिंह को बधाई दी जिन्होंने गुरुवार को हीरो एशिया कप 2025 में भारत और मलयेशिया के बीच सुपर 4 के मुकाबले में अपने 250 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे किए। अपने घरेलू दर्शकों के सामने यह उपलब्धि हासिल करने और दिन में पहले टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन से 250वां जर्सी प्राप्त करने पर उत्साहित हरमनप्रीत ने कहा, ‘यह मेरे लिए बहुत ही खास और भावुक पल है।
मुझे अपने करियर के दौरान हॉकी प्रशंसकों से बहुत सारा प्यार मिला है और मैं इस सहयोग के लिए आभारी हूं। पिछले कुछ साल मेरे लिए बेहद खास रहे हैं, न केवल इसलिए कि हमने लगातार दो ओलंपिक पदक जीते हैं, बल्कि इसलिए भी कि मेरी बेटी कुछ मैचों में आकर मुझे चीयर करती रही है। अब तक का यह सफर यादगार रहा है और मैं भारतीय हॉकी की विरासत को आगे बढ़ाने में योगदान देना जारी रखना चाहता हूं।’