नई दिल्ली (पायल): उत्तर प्रदेश के संभल जिले के राय सत्ती थाने में मशहूर ‘हेयर स्टाइलिश’ जावेद हबीब एवं उसके बेटे समेत तीन लोगों पर अब तक 32 प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। इस बीच रविवार को जावेद हबीब के अधिवक्ता पवन कुमार ने रायसत्ती के थाना प्रभारी से मुलाकात कर उनका पक्ष रखा। थाना प्रभारी ने अधिवक्ता से कहा कि वह जावेद हबीब को अपने बयान दर्ज कराने के लिए उपस्थित होने के लिए कहें।
पुलिस के अनुसार प्राथमिकी में आरोपियों पर एफएलसी कंपनी में पैसा निवेश कर 50 से 70 प्रतिशत मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पुलिस की जांच में पांच से सात करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने आई। पुलिस ने जावेद हबीब एवं उसके परिवार के विरुद्ध लुकआउट नोटिस जारी किया है जिससे कि वह देश छोड़कर भाग न सके। इस बीच रविवार को जावेद हबीब के अधिवक्ता ने रायसत्ती के थाना प्रभारी से मुलाकात की।
थाना प्रभारी ने अधिवक्ता से कहा कि वह जावेद हबीब को अपना बयान दर्ज कराने के लिए उपस्थित होने के लिए कहें। अधिवक्ता ने आज शाम पत्रकारों को बताया कि उनके मुवक्किल जावेद हबीब को हृदय रोग की समस्या है और उनका स्वास्थ्य थोड़ा खराब है। कुमार ने कहा कि पिछले दिनों उनके मुवक्किल के पिता की मृत्यु हो गई थी जिसकी वजह से वह अभी नहीं आ पाए हैं। उन्होंने कहा, “उनकी (हबीब) तरफ से मैं यहां आया हूं और हम पूरी तरह से पुलिस का सहयोग करने के लिए तैयार हैं।”
कुमार ने कहा, “मैं केवल जावेद हबीब का अधिवक्ता हूं और उन्हीं के मामले के संबंध में यहां आया हूं।” अधिवक्ता ने कहा,“हमें न्यायपालिका और संविधान पर पूरा भरोसा है, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है, लेकिन पुलिस हमारे साथ कोई अन्याय नहीं करेगी। केवल यह आरोप है।” राय सत्ती के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बोविंद्र कुमार ने बताया कि हेयर स्टालिइस जावेद हबीब, बेटे ओनस एवं सैफुल के खिलाफ जांच के उपरांत कुल 32 प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं और उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर बुलाया गया था। एसएचओ ने बताया कि जावेद हबीब के अधिवक्ता आज थाने पर आए थे, उनको बताया गया है कि खुद जावेद हबीब को आकर के अपने बयान दर्ज कराने होंगे।