दंतेवाड़ा (राघव): छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार को हुए एक नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की विशेष इकाई कोबरा (COBRA) का एक कमांडो शहीद हो गया, जबकि सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया।
अधिकारियों ने बताया कि सुकमा और बीजापुर जिले की सीमा पर स्थित तुमरेल क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। इसी सूचना पर बुधवार को सुकमा जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), एसटीएफ और कोबरा कमांडो के एक संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था। गुरुवार सुबह से ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही। इसी मुठभेड़ में एक कोबरा कमांडो की जान चली गई। वहीं सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एक नक्सली को मार गिराया। कुछ अपुष्ट सूचनाओं के अनुसार, इस मुठभेड़ में एक और कोबरा कमांडो घायल हुआ है। घायलों को तुरंत निकालने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है।