धमतरी (राघव): छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महिमा सागर वार्ड जैविक खाद्य रोड़ पर चाकू बाजी की घटना सामने आई है। जहां पर बीती रात एक युवक को अपने दोस्त के बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए पटाखा फोड़ना महंगा पड़ गया… तीन बदमाशों ने पटाखा फोड़ रहे युवक को चाकू से मारकर मौत के घाट उतार दिया।
वहीं पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी लगी, मौके पर पहुंचकर घटना के मुख्य आरोपी के साथ दो सहयोगी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गए हैं। आपको बता दें की युवक पर चाकू से हमला करने के बाद घायल अवस्था में धमतरी के निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। इसके बाद धमतरी के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया, इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।


 
			
 
                                 
                              
		 
		 
		 
		