नई दिल्ली (नेहा): बड़ों से बच्चों तक, जिसे देखो हर कोई Social Media चलाते हुए नजर आता है, इसका प्रभाव हर वर्ग के लोगों पर पड़ रहा है। युवाओं और बच्चों के बीच इंस्टाग्राम, फेसबुक और Youtube जैसे प्लेटफॉर्म्स काफी पॉपुलर हैं, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया ने दिसंबर से 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए यूट्यूब अकाउंट बनाने पर प्रतिबंध लगाने का बड़ा फैसला लिया है। याद दिला दें कि ऑस्ट्रेलिया में पहले से ही टिकटॉक, स्नैपचैट, इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स (ट्विटर) पर बैन लगा हुआ है।
अब ई-सेफ्टी कमिश्नर की सिफारिशों के बाद YouTube को भी इस लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। अधिकारियों का तर्क है कि YouTube, मुख्य रूप से एक वीडियो प्लेटफ़ॉर्म होने के बावजूद, बच्चों को पारंपरिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह ही हानिकारक सामग्री और जोखिमों के संपर्क में लाता है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री Anthony Albanese ने जोर देकर कहा कि सरकार डिजिटल युग में बच्चों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे रही है।