पटना (नेहा): केंद्रीय मंत्री और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुख्यमंत्री आवास में भेंट की। इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता व जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री से चिराग पासवान की इस मुलाकात को औपचारिक भेंट बताया गया। चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री के साथ खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी इकाईयों और इस दिशा में बिहार के लिए उनके स्तर पर की जाने वाली पहल के बारे में बात की। सोमवार को इस बाबत होने वाले एक आयोजन के सिलसिले में भी उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की। मुख्यमंत्री ने चिराग पासवान को इसके लिए बधाई दी। लंबी अवधि के बाद चिराग पासवान मुख्यमंत्री से मिलने सीएम हाउस पहुंचे थे। उनके साथ उनके दल के कुछ नेता भी इस मुलाकात में शामिल थे।
मुख्यमंत्री ने हाल ही में बिहार में एनडीए के नेताओं से अलग-अलग मुलाकात कर उनके साथ चुनाव के मसले पर विमर्श आरंभ किया है। इस क्रम में जदयू के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करने के बाद उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी। रालोमो नेता उपेंद्र कुशवाहा के साथ भी उनकी मुलाकात हो चुकी है। चिराग पासवान के साथ उनकी मुलाकात को इसी शृंखला की एक कड़ी माना जा रहा। लोजपा नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में एनडीए बिहार में पूरी तरह से एकजुट है।