नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली में शासन व्यवस्था को नई ऊर्जा और युवाओं की सोच से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी में पहली बार ‘विकसित दिल्ली सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम’ की शुरुआत की है। इस ऐतिहासिक पहल का मकसद है गैर-राजनीतिक (नॉन पॉलिटिकल) युवाओं को सीधे दिल्ली सरकार के कामकाज से जोड़ना और उन्हें नीति-निर्माण व सिस्टम सुधार की प्रक्रिया का हिस्सा बनाना। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि देश को आजाद हुए 78 साल हो चुके हैं और जब देश अपनी आजादी के 100 साल पूरे करेगा, तब उसे कैसा बनाना है – इसकी रूपरेखा युवाओं की सोच और उनके इनोवेशन तय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि “आज का युवा, आज का लीडर है। उसकी क्रिएटिविटी और पैशन ठहरे हुए सिस्टम को वाइब्रेशन दे सकता है।”
इस इंटर्नशिप के लिए 9000 छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से 87 छात्रों का चयन किया गया है. ये सभी छात्र अगले तीन महीने दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों के साथ नजदीकी से काम करेंगे। शुरुआत में सभी को ट्रेनिंग दी जाएगी, जहां सीनियर अधिकारी उन्हें शासन प्रणाली की बारीकियां सिखाएंगे। इसके बाद उन्हें अलग-अलग विभागों में डिप्लॉय किया जाएगा। वहां वे देखेंगे कि सिस्टम में कहां सुधार की जरूरत है और कैसे इसे पेपरलेस, डेटा-ड्रिवन और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है।
सीएम ने कहा कि अभी तक इंटर्नशिप को सिर्फ राजनीतिक नजरिए से देखा गया है, लेकिन अब पहली बार फ्रेश माइंड्स को सीधा सरकार से जोड़ा जा रहा है। उनका मानना है कि हेल्थ, एजुकेशन, टूरिज्म और डिजिटलाइजेशन जैसे क्षेत्रों में युवाओं के सुझाव दिल्ली को 2047 तक विकसित दिल्ली बनाने के लक्ष्य में अहम भूमिका निभाएंगे। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि “यह केवल एक इंटर्नशिप नहीं है, बल्कि दिल्ली को नए मुकाम पर ले जाने का एक सुंदर अवसर है। सोशल मीडिया से लेकर ग्राउंड तक की लड़ाई हम युवाओं के साथ मिलकर लड़ेंगे और दिल्ली को विकसित राजधानी बनाएंग।”