जींद (नेहा): देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को बम से धमाका करने की साजिश में सफीदों शहर के वार्ड पांच निवासी 36 वर्षीय कुलदीप उर्फ कालू का नाम सामने आया है। सोमवार शाम को पंजाब के लुधियाना से पुलिस टीम पहुंची और उसी के मकान से उसे हिरासत में लेकर चली गई। उस पर खालिस्तानियों के संपर्क में होने का शक है। वह अपनी फेसबुक आइडी पर खालिस्तानियों के फोन नंबरों की डीपी लगाकर रखता था।
कुलदीप पर आरोप है कि 26 जनवरी को खालिस्तान समर्थकों के साथ मिलकर दिल्ली में आतंकी हमला करने की साजिश में वह शामिल है। पुलिस ने लुधियाना से कई लोगों को इसी मामले में पकड़ा है। पूछताछ में कुलदीप का नाम सामने आया था। जिस पर पुलिस उसे हिरासत में लेकर गई। कुलदीप 2019 में डंकी के रास्ते अमेरिका गया था। उसी समय अमेरिका पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और 10 माह तक जेल में बंद रखा। साल 2020 में जेल से बाहर आने के बाद उसे भारत भेज दिया। कुलदीप पर 2016 में सफीदों में हादसे का भी एक मामला दर्ज है।


