नई दिल्ली (नेहा): दरभंगा में लोकसभा के प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी के शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम स्थल को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जिला प्रशासन के बीच ठन गई है। कांग्रेस कार्यकर्ता लहेरियासराय थानाक्षेत्र के मदारपुर स्थित आंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम कराने को लेकर अड़ गए हैं। जबकि, प्रशासन की ओर से नगर निगम कार्यालय स्थित टाउन हॉल की अनुमति दी है। बुधवार की देर रात तक टाउन हाल में ही कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारी की। लेकिन, अचानक गुरुवार की सुबह कांग्रेस कार्यकर्ता टाउन हॉल की जगह छात्रावास में कार्यक्रम होने की बात कही। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यहां के छात्र टाउन हाल जाने को तैयार नहीं है। अगर जिला प्रशासन यहां के कार्यक्रम को अवरूद्ध करती है तो हमारे नेता सड़क पर ही छात्रों से मिलकर वापस हो जाएंगे। लेकिन, कार्यक्रम अब यही होगा। उप महापौर व कांग्रेस नेत्री नाजिया हसन ने बताया कि यह राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। सिर्फ छात्रों से संवाद करने हमारे नेता आ रहे हैं। जिसे जिला प्रशासन असफल करने की कोशिश कर रहे हैं।
उधर, राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर पहुंची टीम भी छात्रावास का मुआयना की । अंदर में संवाद कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। हालांकि, जिला पदाधिकारी राजीव रौशन का कहना है कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह विधान पार्षद मदन मोहन झा ने गुुरुवार को पत्र देकर कार्यक्रम के लिए टाउन हॉल की अनुमति मांगी थी। उनके आग्रह के तहत सारी तैयार कर अनुमति दी गई है। राजीव रौशन ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से आंबेडकर छात्रावास उपयुक्त नहीं है। पूरे देश के किसी भी छात्रावास में इस तरह के कार्यक्रम नहीं किए गए है। इससे छात्रों पर नकारात्मक असर पड़ता है। इसे लेकर सूचित भी कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में जहां की अनुमति है, वहीं कार्यक्रम होगा। अगर अनुमति के विरुद्ध कोई कार्यक्रम करता है तो नियम संगत कार्रवाई की जाएगी।
आंबेडकर छात्रावास में 144 लगा दिया गया है। काफी संख्या में पुलिस फोर्स को बुलाया गया है। लाठी चार्ज होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। सर्किल इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि पूरे परिसर में 144 लगा दिया गया है। हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। उधर, आदेश के उल्लंघन पर राहुल गांधी को दरभंगा एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन की ओर से डिटेन भी किया जा सकता है, ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है।