नारनौल (नेहा): हरियाणा के नारनौल जिले की बेटी अंजू यादव ने राजस्थान पुलिस में डीएसपी बनकर परिवार और प्रदेश का मान बढ़ाया है। जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित 55वें बैच की दीक्षांत परेड में 37 वर्षीय अंजू ने राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) अधिकारी के रूप में शपथ ली।
अंजू यादव की सफलता संघर्षों से भरी कहानी है। 2021 में पति के निधन के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। पति की मौत के बाद बेटा मायके में पला और पिता की प्रेरक बातें उनके लिए हौसला बनीं। अंजू के इसी जज़्बे ने उन्हें कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ यह मुकाम दिलाया।
मूल रूप से धौलेड़ा गांव (नारनौल) की रहने वाली अंजू की शादी अलवर जिले के गंडाला गांव में हुई थी। वे 4 बहनों में सबसे बड़ी हैं। गांव के सरकारी स्कूल से बारहवीं तक की पढ़ाई के बाद उन्होंने डिस्टेंस लर्निंग से स्नातक किया और नारनौल कॉलेज से बीएड की डिग्री हासिल की।
2009 में शादी और 2012 में बेटे के जन्म के बाद भी अंजू ने पढ़ाई और करियर जारी रखा। वे परिवार में सरकारी नौकरी पाने वाली पहली महिला बनीं। उन्होंने 2016 से 2018 तक मध्यप्रदेश के भिंड के जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में टीचर के रूप में कार्य किया।