भिवाड़ी (नेहा): उत्तर प्रदेश के मेरठ के बाद खैरथल-तिजारा जिला के किशनगढ़ बास की आदर्श कॉलोनी में रविवार को छत पर रखे नीले ड्रम में एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिला के नवादिया खांडेपुर के रहने वाले हंसराज के रूप में हुई है। युवक की पत्नी व बच्चे घर से लापता है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शनिवार रात को गला घोंट कर वारदात को अंजाम दिया गया है।
पुलिस के अनुसार हंसराज उर्फ सूरज करीब दो महीने पहले ही अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ किशनगढ़ बास की आदर्श कॉलोनी में मकान मालिक राजेश शर्मा के मकान में छत पर बने कमरों में किराए पर रहने आया था।
शनिवार शाम तक बच्चे मोहल्ले में खेलते दिखाई दिए, लेकिन इसके बाद अचानक पत्नी बच्चों को लेकर घर से लापता हो गई। पुलिस जांच में सामने आया कि ड्रम में रखे शव पर नमक डाला हुआ था, जिससे बदबू न आए। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी राजेंद्र निर्वाणा और थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्रित कर रही है। युवक की हत्या किसने और क्यों की है इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पत्नी व बच्चे क्यों गायब है यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है। पत्नी का सुराग लगने के बाद ही हत्या का गुत्थी सुलझ पाएगी।