नई दिल्ली (नेहा): स्विट्जरलैंड में नए साल का जश्न मातम में बदल गया है। यहां आल्प्स पर्वतमाला में स्थित क्रांस-मोंटाना स्की रिजॉर्ट के एक बार में नए साल की पार्टी के दौरान भीषण आग लग गई, जिसमें लगभग 47 लोग मारे गए और 115 अन्य घायल हुए हैं।
घायलों में से अधिकांश की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा ले कॉन्स्टेलेशन नाम के बार में तब हुआ था जब लोग नए साल का जश्न मना रहे थे। इस अग्निकांड के बाद स्विट्जरलैंड में 5 दिन के शोक की घोषणा की गई है।

