मुंबई (राघव): भारतीय शेयर बाजारों में आज, 18 जुलाई को तेज गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 501 अंक टूटकर 81,757 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 143 अंक गिरकर 24,968 के स्तर पर आ गया। बैंकिंग, फाइनेंशियल और इंडस्ट्रियल्स सेक्टर में भारी बिकवाली देखने को मिली।
गिरावट की ये रहीं चार बड़ी वजहें:
1. Axis Bank के कमजोर नतीजे:
बैंक का मुनाफा जून तिमाही में 3% घटकर ₹6,244 करोड़ रह गया। इसके बाद शेयरों में 6% तक गिरावट आई। एसेट क्वालिटी पर दबाव और नई एनपीए नीति ने निवेशकों को निराश किया।
2. FII की भारी बिकवाली:
जुलाई में अब तक विदेशी निवेशकों ने ₹3,694 करोड़ की निकासी की है। ग्लोबल तुलना में भारत का प्रदर्शन कमजोर रहा है।
3. अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले कमजोर संकेत:
जापान और साउथ कोरिया जैसे प्रमुख एशियाई बाजारों में कमजोरी का असर भारत पर भी पड़ा।
4. VIX में तेजी:
बाजार अस्थिरता मापने वाला इंडेक्स India VIX करीब 4% उछलकर 11.62 तक पहुंच गया, जो निवेशकों की बढ़ती चिंता को दर्शाता है।