नई दिल्ली (नेहा): दीपिका पादुकोण को जबसे दो बड़ी फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखाया गया है, तबसे हर तरफ सिर्फ इसी की चर्चा हो रही है। पहले संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट और फिर नाग अश्विन की कल्कि 2, इन दोनों ही फिल्मों से दीपिका बाहर हो चुकी हैं। वहीं इन दोनों फिल्मों से दीपिका के बाहर होने की वजह जब सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया। कहा गया की दीपिका 8 घंटे वाली वर्क पॉलिसी से मेकर्स इतने खफा हो गए कि उन्हें इन दोनों ही बड़ी फिल्मों से हाथ धोना पड़ा है। अब दीपिका ने खुद इस पूरे विवाद पर खुलकर बात की है। दीपिका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा है कि, फिल्म इंड्स्ट्री में सालों से मेल सुपरस्टार 8 घंटे की शिफ्ट में काम करते आ रहे हैं कभी उनसे किसी ने कोई सवाल क्यों नहीं किया?
“मैं जानती हूं अगर एक महिला होने के नाते इन चीजों पर दबाव डाला जा रहा है तो फिर यही ठीक है, लेकिन मैं बताना चाहती हूं कि ये कोई नई बात नहीं है और ना ही ये कोई सीक्रेट है। भारतीय सिनेमा में मेल सुपरस्टार्स सालों से सिर्फ 8 घंटे ही काम कर रहे हैं, पर उनसे किसी ने कोई सवाल नहीं किया और ना ही इस पर किसी ने बात की। मैं नाम नहीं लेना चाहती हूं और ना ही कोई मुद्दा बनाना चाहती हूं। लेकिन बहुत से ऐसे मेल सुपरस्टार हैं जो सालों से सिर्फ 8 घंटे की काम कर रहे हैं। यहां तक कि वो सिर्फ मंडे टू फ्राईडे ही काम करते हैं।
वो वीकेंड पर काम भी नहीं करते हैं। लेकिन इस पर किसी ने कोई बात नहीं की है”। दीपिका आगे कहती हैं कि, “भारतीय फिल्म इंड्स्ट्री इतने सालों से काम कर रही है। लेकिन ये एक बहुत ही अव्यवस्थित फिल्म इंड्स्ट्री है। कभी भी हमने एक इंड्स्ट्री की तरह काम नहीं किया है। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि अब इस कल्चर को थोड़ा बदला जाए और इसमें बदलाव लाया जाए।