दिल्ली (नेहा): दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार (12 जुलाई) को चार मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। मलबे के नीच 12 लोगों के फंसे होने की आशंका है। वेलकम इलाके के सीलमपुर ईदगाह रोड पर यह इमारत गिरी है। फिलहाल, मौके पर दमकल गाड़ियां मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। गनीमत की बात यह है कि अब तक जनहानि की कोई सूचना नहीं है। फायर डिपार्टमेंट को शनिवार की सुबह 7:05 बजे कॉल के जरिए इस हादसे की सूचना दी गई थी। इसके बाद तुरंत अग्निशमन विभाग और दिल्ली पुलिस एक्टिव हुई और बचाव कार्य में लग गई।
फायर डिपार्टमें के मुताबिक, गली नंबर 5, जनता कॉलोनी, सीलमपुर में 4 मंजिला इमारत गिरी है। यह एक मकान था जो 30-35 गज में बना हुआ था। अब तक मलबे से 3-4 लोगों को निकाला जा चुका है और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है, जिनके रेस्क्यू के लिए काम जारी है। फायर विभाग की 7 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य चल रहा है।
फायर डिपार्टमेंट का कहना है कि जहां इमारत गिरी है, वो इलाका बेहद संकरी गलियों वाला है। यहां आबादी भी घनी है. ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय पुलिस और राहत दल लगातार मलबा हटाने का काम कर रहा है। अब तक यह पता नहीं चल सका है कि इमारत गिरने की वजह क्या है? हालांकि, माना जा रहा है कि यह बिल्डिंग काफी पुरानी थी और जर्जर हो चुकी थी। आशंका जताई जा रही है कि मलबे के नीचे अब भी कुछ लोग फंसे हुए हैं। इसलिए बचाव कार्य में तेजी लाई जा रही है ताकि सभी को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। घायलों का पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है।