नई दिल्ली (राघव): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में पूरक आरोपपत्र दाखिल किया। यह आरोपपत्र विशेष न्यायाधीश चंदर जीत सिंह की अदालत में दाखिल किया गया, जिसे 13 अगस्त को विचार के लिए सूचीबद्ध किया गया है। वहीं अदालत ने राणा की न्यायिक हिरासत की अवधि भी 13 अगस्त तक बढ़ा दी है। न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर बुधवार को राणा को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया। एजेंसी ने हाल ही में राणा के आवाज और लिखावट के नूमने भी लिए हैं।
वहीं अदालत 15 जुलाई को राणा की अपने परिवार से फोन पर नियमित बातचीत की अनुरोध वाली मांग पर सुनवाई करेगी। इससे पहले नौ जून को अदालत ने उसे एक बार के लिए परिवार से फोन पर बात करने की इजाजत दी थी। एनआईए की ओर से दाखिल पूरक आरोपपत्र में गिरफ्तारी मेमो, जब्ती मेमो सहित अन्य दस्तावेज शामिल हैं। राणा के वकील पीयूष सचदेवा ने बताया कि यह पूरक आरोपपत्र मुख्य रूप से प्रक्रिया संबंधी दस्तावेजों पर आधारित है।