नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली के नरेला इलाके में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। यहां एक पांच साल के मासूम बच्चे की उसके पिता के ड्राइवर ने बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह बदले की भावना थी। आरोपी ड्राइवर नीटू फिलहाल फरार है और उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। नीटू को वारदात से ठीक एक दिन पहले मासूम के पिता ने पीटा था।
जानकारी के मुताबिक, यह दर्दनाक घटना मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाने में बच्चे के लापता होने की सूचना मिली थी। परिवार के अनुसार, बच्चा घर के बाहर गली में अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था, तभी अचानक वह गायब हो गया। जब देर तक वह नहीं लौटा तो परिवारवालों ने आसपास के इलाकों में तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला। कुछ घंटे बाद पुलिस को सूचना मिली कि पास ही स्थित एक किराए के मकान से बदबू आ रही है। जब वहां जाकर दरवाजा खोला गया, तो अंदर बच्चे का शव खून से लथपथ हालत में मिला। जांच में पता चला कि वह कमरा उसी नीटू नाम के ड्राइवर का था, जो बीते दिन से लापता था।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि बच्चे का पिता नरेला में ट्रांसपोर्ट का काम करता है और उसके पास सात से आठ गाड़ियां हैं। आरोपी नीटू और एक अन्य ड्राइवर वसीम, दोनों उसी के यहां काम करते थे। सोमवार रात को शराब के नशे में दोनों ड्राइवरों में झगड़ा हो गया था, जिसमें नीटू ने वसीम से मारपीट की। जब यह बात मालिक तक पहुंची तो उन्होंने नीटू को डांटते हुए दो-चार थप्पड़ जड़ दिए। इसी बात से नीटू के भीतर बदले की आग भड़क उठी। अगले ही दिन उसने मौका देखकर मालिक के बेटे को अगवा कर लिया और अपने कमरे में ले जाकर ईंट और चाकू से उसकी हत्या कर दी।