नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली-एनसीआर मंगलवार को भी प्रदूषण और घने कोहरे की गिरफ्त में रहा। पूरे शहर पर सुबह से ही धुंध की मोटी चादर छाई रही और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। दिल्ली का औसत AQI 388 दर्ज किया गया, जो Very Poor श्रेणी में आता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि मंगलवार और 31 दिसंबर तक मध्यम से घना कोहरा बना रहेगा। वहीं, नववर्ष के दिन हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे प्रदूषण में कुछ राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, ठंडी हवाओं की कमी और नमी की अधिकता के चलते दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई है। इसका सीधा असर सड़क और हवाई यातायात पर भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली-एनसीआर में साल 2025 की विदाई इस बार घने कोहरे और जहरीली हवा के साथ हो रही है, जबकि नए साल पर होने वाली हल्की बारिश ही फिलहाल एकमात्र राहत की उम्मीद बनी हुई है।


