नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को जॉनसन एंड जॉनसन की सहायक कंपनी JNTL कंज्यूमर हेल्थ इंडिया को बड़ी राहत देते हुए फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) के आदेश पर रोक लगा दी है। FSSAI ने हाल ही में कंपनी को अपने हेल्थ ड्रिंक उत्पादों पर ‘ORS’ शब्द का इस्तेमाल करने से मना किया था।
FSSAI ने कहा था कि कोई भी कंपनी तभी अपने प्रोडक्ट पर ORS लिख सकती है, जब उसमें WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) द्वारा निर्धारित सॉल्ट फॉर्मूला शामिल हो। अथॉरिटी ने पाया था कि कई कंपनियां सामान्य हेल्थ ड्रिंक पर ORS लिखकर उन्हें बाजार में बेच रही थीं, जिससे उपभोक्ताओं में भ्रम की स्थिति बन रही थी।
हैदराबाद की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवरंजनी संतोष ने इस प्रथा के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने बताया कि बाजार में बिकने वाले कई प्रोडक्ट्स पर ORS लिखा था, जबकि उनमें WHO के मानकों के अनुरूप सॉल्ट नहीं थे और उनमें शुगर व आर्टिफिशियल स्वीटनर की मात्रा अधिक थी। उनकी अपील पर कार्रवाई करते हुए FSSAI ने ऐसे उत्पादों पर बैन लगाने का आदेश जारी किया था। हालांकि अब हाईकोर्ट ने इस आदेश पर अस्थायी रोक लगा दी है और अगली सुनवाई में इस पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।


