नई दिल्ली (राघव): बाहरी दिल्ली में अशोक विहार पुलिस थाने में बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे आग लग गई। आग एटीओ (एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन) इंस्पेक्टर के दो कमरों में लगी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। वहीं, आग लगने की सूचना पर एहतियात के तौर पर पुलिस स्टेशन को तुरंत खाली करा दिया गया। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।