नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट जिले के वज़ीरपुर इलाके में एक क्रॉकरी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। अशोक विहार थाना पुलिस भी बचाव कार्य में लगी हुई है। वज़ीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में लगी इस आग को बुझाने के लिए 10 फायर टेंडर तैनात किए गए हैं। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है और अधिक जानकारी का इंतजार है।
जानकारी के मुताबिक, आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा परिसर धुएं और लपटों से घिर गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू कर दिया।


