नई दिल्ली (नेहा): जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक प्रेमी ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर नाबालिग प्रेमिका को करीब तीन से चार गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची जहांगीरपुरी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है।
मृतका जहांगीरपुरी की रहनेवाली थी। वहीं फरार आरोपित की पहचान 20 वर्षीय आर्यन के रुप में हुई है। दोनों ही जहांगीरपुरी डी ब्लॉक के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित को पकड़ने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक मृतका के घर में उसके माता और पिता हैं।