नई दिल्ली (नेहा): एसएससी ने बैक टू बैक दिल्ली पुलिस की सभी भर्तियो के नोटिफिकेशन निकाल दिए हैं। आखिरी बची हुई वैकेंसी दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्ट्रियल भर्ती की घोषणा भी हो गई है। जी हां, स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्ट्रियल के 500 से अधिक पदों पर फॉर्म भरे जाने का ऐलान कर दिया है। इसका नोटिफिकेशन जारी हो गया है और 29 सितंबर से ऑनलाइन ssc.gov.in पर आवेदन भी शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल की यह पोस्ट ऑफिस वर्क से जुड़ी हुई है, इसमें फील्ड और आउटडोर का काम कम ही होगा। ऐसे में अगर आपको डेस्क से जुड़े काम करना अच्छा लगता है तो पुलिस की वर्दी के साथ आपकी पसंदीदा जॉब लेने का यह बढ़िया अवसर हो सकता है। दिल्ली पुलिस की अभी और भर्तियां भी निकली हुई हैं, ऐसे में फॉर्म भरने को लेकर किसी भी तरह की कन्फ्यूजन की स्थिति न रखें।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा (सीनियर सेकेंडरी) या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों को 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से इंग्लिश टाइपिंग और 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से हिन्दी टाइपिंग आनी चाहिए।