नई दिल्ली (नेहा): राजधानी रायपुर आने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट को अचानक दिशा बदलनी पड़ी। दिल्ली से रायपुर पहुंचने वाली उड़ान संख्या AI-2793 को यहां निर्धारित समय पर लैंड करना था, लेकिन घने बादल और दृश्यता कम होने की वजह से विमान को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर भेज दिया गया।
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, सुबह करीब 8:30 बजे फ्लाइट रायपुर एयरस्पेस में पहुंच चुकी थी, लेकिन उस वक्त रनवे पर सुरक्षित लैंडिंग के लिए जरूरी विजिबिलिटी मौजूद नहीं थी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पायलट को डायवर्ट करने का निर्देश दिया।
करीब दो घंटे तक यात्री भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर इंतजार करते रहे। बाद में मौसम सुधरते ही विमान को दोबारा रायपुर रवाना किया गया और सुबह 10:30 बजे फ्लाइट स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरी।
यात्रियों ने बताया कि मौसम साफ दिखने के बावजूद फ्लाइट को डायवर्ट करने से शुरुआती पल में थोड़ी घबराहट हुई, लेकिन एयरलाइन और क्रू ने लगातार आश्वस्त करते रहे। रायपुर में सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली।