नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सुजीत सिंह को थप्पड़ मार दिया गया है. प्रोफेसर दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंबेडकर कॉलेज में पदस्थ हैं। थप्पड़ डूसू की ज्वाइंट सेक्रेटरी दीपिका झा ने मारा है। खास बात है कि ये सब कुछ अंबेडकर कॉलेज के प्रिंसिपल और ज्योतिनगर थाने के एसएचओ और बाकी पुलिसकर्मियं के सामने हुआ है। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। प्रोफेसर ने पुलिस ने घटना की शिकायत की है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के शिक्षकों ने घटना की कड़ी निंदा की है।
बता दें, प्रोफेसर सुजीत कॉलेज की अनुशासन समिति का भी हिस्सा हैं। वे संयोजक पद पर हैं। शिक्षक संगठन डीटीएफ ने मामले में एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि समिति हिंसा के हालिया मामलों की जांच कर रही थी। हिंसा मामलों में एबीवीपी सदस्यों ने कथित रूप से अन्य छात्रों पर हमला किया था।
शिक्षक संघ डूटा ने कुलपति को एक पत्र लिखा है, जिसमें कार्रवाई की मांग की गई है। डूटा ने अपने पत्र में लिखा कि बीआर अंबेडकर कॉलेज के सीनियर फैकल्टी मेंबर को कर्तव्यों का पालन करते वक्त कॉलेज परिसर में ही छात्रों के एक समूह ने थप्पड़ मारा है। शैक्षणिक संस्थान में ऐसी हिंसा की कोई जगह नहीं है। शिक्षकों की गरिमा का ये अपमान है। इस वजह से शिक्षकों और छात्रों में डर का माहौल है।
डूटा ने विश्वविद्यालय प्रशासन से भी मामले की गहन जांच करने और कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है। डूटा ने पत्र में आगे कहा कि दोषियों के खिलाफ तत्काल रूप से कड़ी कार्रवाई की जाए। छात्रों और अन्य लोगों में संदेश जाना चाहिए कि अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।