दिल्ली (नेहा): बाहरी दिल्ली के गांवों से एम्स और सफदरजंग अस्पताल आसानी से पहुंचा जा सके, इसके लिए ग्रामीण अर्बन एक्सटेंशन रोड से नई बस सेवा शुरु करने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यूईआर-2 का सौगात मिलने से वे काफी प्रशन्न हैं, अब उनकी मांग है कि इस यूईआर-2 से नई बस सेवा की शुरुआत की जाए। जिससे बाहरी दिल्ली के लोगों को इन दोनोें बड़े अस्पताल पहुंचने के अलावा द्वारका, एयरपोर्ट और धौला कुआं तक भी पहुंचना आसान हो जाएगा।
घोगा गांव ग्रामीणों ने इस संदर्भ में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को इ-मेल भेजकर मांग की है कि यूईआर-2 से घोगा गांव से सफदरजंग और घोगा से मुद्रिका बस चलाई जाए। लोगों का कहना है कि इससे लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी और जल्दी अपने गंतव्य पर पहुंच सकेंगे। यूइआर-2 बनने से लोगों को कई उम्मीदें हैं। लोगों ने मांग की है कि घोगा गांव से सफदरजंग अस्पताल तक और घोगा मुद्रिका के नाम से नए दो रूट चलाई जाए। जिससे घोगा गांव और आसपास के गावों समेत नरेला और बवाना औद्योगिक क्षेत्रों तक भी कर्मचारियों का पहुंचना आसान हो जाएगा।
इन दोनोें औद्योगिक क्षेत्रों में दिल्ली के तमाम हिस्सों से लोग आते हैं। घोगा गांव निवासी और दैनिक यात्री राजेंद्र कुमार भारद्वाज ने भी दिल्ली की मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री और डीटीसी के वरिष्ठ महाप्रबंधक यातायात को मेल भेजकर इन रूटों पर शीघ्र ही कई बसें चलाने की मांग की है। इस रूट पर बसें चलने से द्वारका,आइजीआइ एयरपोर्ट, सफदरजंग अस्पताल की ओर जाने वाले यात्रियों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा। साथ ही नए रूट के लिए इन्होंने से सुझाव भी दिए हैं।
मुद्रिका बसें घोगा से बवाना जेजे कालोनी होते हुए बवाना औद्योगिक क्षेत्र से यूइआर-2 से द्वारका, आइजीआइ एयरपोर्ट, धौला कुआं होते हुए सफदरजंग अस्पताल तक और आगे आइएसबीटी कश्मीरी गेट, मुकरबा चौक से जीटी रोड, खाटू श्याम मंदिर अलीपुर होते हुए यूइआर-2 पर वापिस मिल जाएगी। इससे दिल्ली देहात के काफी लोगों को सफदरजंग अस्पताल और एम्स जैसे बड़े अस्पताल में आने जाने में काफी सुविधा मिलेगी।