उत्तरकाशी (नेहा): आज यानी मंगलवार को उत्तरकाशी में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। आपदा के दौरान कई लोगों के दबने की सूचना मिली है। पुलिस और एसडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव की खीरगंगा में हुई है। जहां नदी में अचानक बाढ़ आने से तबाही मची है। घटना में कई लोग मलबे में दबे है। इसके अलावा कई होटलों में पानी घुस गया है। मौके पर लोगों में चीख-पुकार मची है। धराली मार्केट क्षेत्र में भी भारी नुकसान हुआ है।