नई दिल्ली (नेहा): ‘उरी’ फेम डायरेक्टर आदित्य धर एक बार फिर दर्शकों के लिए शानदार फिल्म ‘धुरंधर’ लेकर सिनेमाघरों में हैं। फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा आर. माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन, राकेश बेदी और अर्जुन रामपाल लीड रोल में हैं और सभी कलाकार धाकड़ नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन गुजर चुके हैं और रविवार को फिल्म ने दंगल कमाई की है। आइए जानते हैं तीन दिनों मे फिल्म ने कितना धाकड़ कमाई की है। इस फिल्म ने तीन दिनों में वो कर दिखाया है जो लंबे समय बाद किसी बॉलीवुड फिल्म ने किया है।
रणवीर सिंह की जासूसी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ की कहानी कंधार विमान अपहरण से शुरू होती है। फिल्म में संसद पर आतंकी हमले का भी जिक्र है। इन सभी घटनाओं के बाद एक मिशन को अंजाम देने की प्लानिंग होती है और भारत एक शख्स को पाकिस्तान भेजता है और वहां के अंडरवर्ल्ड को तबाह करने की जिम्मेदारी देता है। भारत से इस मिशन पर जानेवाला शख्स कोई और नहीं बल्कि रणवीर सिंह है। अब वो कराची के कुख्यात लयारी टाउन में जाकर रहमान डकैत यानी अक्षय खन्ना के पारस जाता है और वो उसका भरोसा जीतने की कोशिश करता है।
बता दें कि इस फिल्म को आदित्य धर ने काफी शानदार डायरेक्ट किया है जिसकी खूब तारीफ की जा रही है। वहीं फिल्म मे एक्शन सीन की भी खूब तारीफ हुई है। वहीं फिल्म के किरदारों में जिन एक्टर्स की जमकर चर्चा हो रही है वो रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना भी हैं। आइए जानते हैं इस फिल्म ने कितनी कमाई की है।


