नई दिल्ली (नेहा): सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शनिवार को इटली के लोरेंजो मुसेटी को हराकर हेलैनिक चैंपियनशिप्स 2025 का खिताब अपने नाम किया। जोकोविच ने यह मैच 4-6, 6-3, 7-5 से जीतते हुए अपने करियर का 101वां एटीपी खिताब हासिल किया। करीब तीन घंटे चले इस फाइनल में जोकोविच को कड़ा संघर्ष करना पड़ा। मैच जीतने के बाद उन्होंने कहा,’यह एक अविश्वसनीय लड़ाई थी… शारीरिक रूप से बहुत कठिन मैच। यह किसी के भी पक्ष में जा सकता था, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं अंत तक टिक पाया। लोरेंजो को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई।’
जोकोविच एटीपी खिताब जीतने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने 38 साल और 5 महीने की उम्र में जोकोविच 1977 में केन रोजवॉल के बाद सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए है, जिन्होंने कोई एटीपी खिताब जीता हो। यह इस सीजन (2025) का उनका दूसरा खिताब है। इससे पहले उन्होंने जिनेवा ओपन जीता था। वहीं, केन रोजवॉल ने 1977 में हांगकांग ओपन का खिताब 43 साल 7 महीने की उम्र में खिताब जीता था।


