नई दिल्ली (नेहा): दो दिन से लगातार सोने में गिरावट देखी जा रही है। दोपहर 3 बजे एमसीएक्स में सोने का भाव 56 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरा है। हालांकि चांदी की चमक अब तेज होती हुई दिख रही है। इसमें 357 रुपये प्रति किलो का उछाल दिख रहा है। गिरावट के समय हर निवेशक सोना खरीदने का प्लान बना रहा है, लेकिन क्या ये सोने में निवेश करने का सच में सही समय है? ऐसे ही कई तमाम सवाल हमने अपने एक्सपर्ट से किए हैं। आइए इनके बारे एक-एक करके बात करते हैं। हमने सोने और चांदी में निवेश से जुड़े सवाल कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया और या वेल्थ ग्लोबल के डायरेक्टर अनुज गुप्ता से पूछे हैं।
या वेल्थ ग्लोबल के डायरेक्टर अनुज गुप्ता का कहना है कि सोने का भाव 106000 रुपये से 107000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। ऐसे ही चांदी का दाम 1,20,000 रुपये से 122,000 रुपये तक जा सकता है। वहीं कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया का कहना है कि शॉर्ट टर्म में सोने और चांदी में 5 से 6 फीसदी तक गिरावट देखी जा सकती है। इस करेक्शन का कारण फेड रेट कहा जा सकता है। इसके साथ ही यूक्रेन-रूस के बीच समझौते की उम्मीद और अमेरिका का भारत से बातचीत करना ये पॉजिटिव साइन भी सोने में करेक्शन की वजह हैं।
अजय केडिया कहते हैं कि अगर आप फेस्टिव सीजन में निवेश के लिए नहीं, बल्कि रीति रिवाज के उद्देश्य खरीद रहे हैं, तो ऐसे में समय न देखें। लेकिन अगर निवेश के उद्देश्य से सोना खरीदना चाहते हैं, तो अभी इंतजार करना सही रहेगा। क्योंकि सोने में एक करेक्शन के बाद स्थिर कीमत देखी जा सकती है। अजय केडिया का अनुमान है कि सोने में स्थिरता इस साल के अंत या अगले साल के मिड यानी जून-जुलाई तक आ सकती है। वहीं उन्होंने बताया कि दिवाली से 10 या 15 दिन पहले सोने का भाव 1,05,000 रुपये पहुंच सकता है, तो ये समय रीति रिवाज के उद्देश्य से खरीदने के लिए सही है।
अनुज गुप्ता का कहना है कि दिवाली से पहले सोना खरीदना सही रहेगा, क्योंकि इस समय कई कंपनियां ऑफर देगी, तो ऐसे में आपको सामान सस्ता पड़ सकता है। अजय केडिया के अनुसार सोने में 6 से 7 फीसदी तक करेक्शन देखी जा सकती है। ये 106000 रुपये से 107000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। हालांकि अजय केडिया ने सलाह दी है कि निवेश के लिए खरीद रहे हैं, तो स्थिर कीमत आने पर खरीदे। या वेल्थ ग्लोबल के डायरेक्टर अनुज गुप्ता का कहना है कि सोने का भाव 106000 रुपये से 107000 रुपये तक जा सकता है। इसे चांदी का दाम 1,20,000 रुपये से 122,000 रुपये तक जा सकता है।