फतेहाबाद (नेहा): सीआईए पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये मूल्य की नशीली दवाइयों की भारी खेप बरामद कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से करीब 13,800 नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद किए, जिनकी बाजार में कीमत लाखों रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान अमनदीप निवासी डिंग मंडी, जिला सिरसा के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि उसके पास इन दवाइयों के लिए कोई वैध लाइसेंस या अनुमति-पत्र नहीं था। सीआईए प्रभारी उपनिरीक्षक वेदपाल ने बताया कि टीम सिरसा बाईपास क्षेत्र में गश्त कर रही थी।
इसी दौरान सूचना मिली कि एक युवक कार में अवैध नशीली दवाइयां लेकर खड़ा है। ड्रग्स इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के साथ संयुक्त टीम ने दबिश देकर खेप बरामद कर आरोपित को काबू किया। शहर थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।