बड़ौत (नेहा): दिल्ली से बड़ौत तक 18 साल बाद मंगलवार को डीटीसी की इंटर स्टेट एसी बस सेवा शुरू हो गई। दिल्ली के कश्मीरी गेट आईएसबीटी से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर बसों को बड़ौत के लिए रवाना किया। बस में बैठकर ही सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान बड़ौत पहुंचे। बसों के शुरू होने से लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
सांसद डॉ़ राजकुमार सांगवान ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिलकर बड़ौत तक बसों के संचालन की मांग रखी थी। सांसद ने उनको बताया था कि 18 साल पहले दिल्ली से बड़ौत के लिए चलने वाली बसों को बंद कर दिया गया था। इसके बाद से यात्रियों को परेशानी हो रही थी। इसको देखते हुए ही दिल्ली से बड़ौत तक डीटीसी की तीन बसों को शुरू कर दिया गया है।
दिल्ली से सांसद व अन्य लोग बस में सफर कर बड़ौत पहुंचे। उनका बागपत, सरूरपुर कलां, बड़ौत समेत अन्य जगह पर स्वागत किया गया। वहीं बसों के चलने से रोजाना यात्रा करने वाले व अन्य लोगों को इसका लाभ मिलेगा। मार्ग पर अभी तक चलने वाली यूपी रोडवेज की बसें केवल लोनी तक ही जाती थीं लेकिन डीटीसी की बसों का संचालन कश्मीरी गेट आईएसबीटी तक होगा।
नई दिल्ली–बड़ौत एसी इलेक्ट्रिक बस सेवा कश्मीरी गेट से शुरू होकर खजूरी खास, भजनपुरा, लोनी बॉर्डर, बागपत और सरूरपुर होते हुए बड़ौत तक जाएगी। तीन बसों को चलाया गया है जो रोजाना दो-दो चक्कर लगाएंगी। दिल्ली से बड़ौत के लिए बसें सुबह 4:50 बजे, 5:20 बजे और 5:50 पर रवाना होंगीं। शाम को दिल्ली से बड़ौत के लिए 5:00 बजे, 5:30 बजे और 6:00 बजे बसें चलेंगी। बड़ौत से दिल्ली के लिए सुबह 7:00 बजे, 7:30 बजे और 8:00 बजे तथा शाम को 7:30 बजे, 8:00 बजे और 8:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगीं।
नगर की बावली चुंगी बस स्टैंड पर बसों के पहुंचने पर सभा की गई। जहां सांसद डॉ़ राजकुमार सांगवान ने डीटीसी की बसों का संचालन कराने पर दिल्ली की मुख्यमंत्री को रेखा गुप्ता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बसों के चलने से क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी। अब सुबह व देर शाम भी दिल्ली जा सकते हैं। वहीं उन्होंने बातचीत करते हुए बड़ौत में कोताना रोड पर पूर्वी यमुना नहर पर पुल के चौड़ीकरण का कार्य शुरू नहीं होने पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई। कहा कि गरीब लोगों के उपचार के लिए बड़ौत में अस्पताल खुलवाने के लिए नगरपालिका से जगह मांगी गई है। इस दौरान रालोद नेता अश्वनी तोमर, वरुण तोमर, डॉ़ संजीव आर्य, शेखर पंवार, डॉ़ इरफान मलिक आदि उपस्थित रहे।