नई दिल्ली (नेहा): आज यानी 19 सितंबर 2025 को दिल्ली यूनिवर्सिटी को अपना प्रेसिडेंट मिल जाएगा। आज डुसू चुनाव के वोटों की गिनती होने जा रही है। देश के सबसे बड़े छात्र चुनावों में से एक डुसू में 21 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई। मगर सिर्फ तीन उम्मीदवार आर्यन मान, जोसलीन नंदिता चौधरी और अंजलि ही इस पद के चर्चित दावेदार रहे। इन तीनों में भी सबसे ज्यादा चर्चा आर्यन और जोसलीन की की रही। आर्यन मान तब चर्चा में आ गए, जब आम लोगों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक उनके लिए वोटिंग की अपील करने लगे। वहीं जोसलीन अपने नाम और मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में खूब छाई रहीं।
आर्यन और जोसलीन दोनों ही प्रेसिडेंस पद के पक्के दावेदार हैं। चुनावी मैदान में दोनों का खूब बिगुल भी बजा। इस बीच चुनावी प्रचार प्रसार में जहां एनएसयूआई की जोसलीन नंदिता चौधरी के समर्थकों की कोई कमी नहीं दिखी, वहीं एबीवीपी के आर्यन मान को भी स्टूडेंट्स का खूब सपोर्ट मिला। सिर्फ छात्रों ही नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स ने भी आर्यन का खूब समर्थन किया। अब ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। इस बीच जानते हैं दोनों में से कौन कितना पढ़ा-लिखा है।