नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए आज गुरुवार (18-09-2025) को वोटिंग हो रही है। इन चुनावों में 52 कॉलेजों के छात्र-छात्राएं सेंट्रल पैनल और कॉलेज काउंसलर के लिए मतदान कर रहे हैं। इस बार चार पदों के लिए 21 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बता दें कि डूसू व कॉलेज छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग जारी है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिसफोर्स तैनात है।
दिल्ली पुलिस छात्रों के आईकार्ड देखने के बाद ही प्रवेश दे रही है। वहीं, नार्थ कैंपस आर्ट फैकल्टी में मतदान के लिए छात्र पहुंचना शुरू हो गए हैं। यहां केवल लॉ सेंटर वालों को आने की इजाजत दी है। जानकारी के अनुसार, सुबह 8:30 बजे से मतदान शुरू हुआ है और शाम को 7:30 बजे तक वोट डाले जाएंगे। सेंट्रल पैनल के लिए ईवीएम (EVM) और कॉलेज काउंसलर के लिए बैलेट पेपर का उपयोग होगा। वहीं, चुनाव के बाद 19 सितंबर को मतगणना होगी। इस बार 2.75 लाख छात्र वोट डालेंगे। यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।