नई दिल्ली (नेहा): राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मंगलवार को एक बार फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। गनीमत रही कि भूकंप की तीव्रता नुकसान पहुंचाने लायक नहीं थी। इस माह में तीसरी बार भूकंप के झटके लगे।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र फरीदाबाद में था। जमीन से पांच किमी नीचे यह हलचल हुई थी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई। यह हल्के दर्जे की श्रेणी में आता है। पांच से कम तीव्रता वाले भूकंप में आमतौर पर नुकसान की आशंका नहीं होती है।


