जम्मू (पायल): जम्मू-कश्मीर की दो विधानसभा सीटों बडगाम और नगरोटा पर कल उपचुनाव होने जा रहा है। वहीं जम्मू में आज नगरोटा विधानसभा के अलग-अलग मतदान केंद्रों के लिए मतदान मशीनों और अन्य चुनाव सामग्री को कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किया गया। सभी रिजनल ऑफिसर्स और चुनाव कर्मी आज शाम तक अपने-अपने बूथों पर पहुंच जाएंगे।
कल दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि 14 नवंबर 2025 को किसके नाम जीत दर्ज होती है।


