नई दिल्ली (नेहा): यूट्यूबर एल्विश यादव को सांप के ज़हर मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने बुधवार को ट्रायल कोर्ट में चल रही कार्यवाही पर रोक लगाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता को नोटिस जारी किया है। यह मामला तब और चर्चाओं में आ गया जब इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पहले ही एल्विश यादव की याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
कथित रूप से “रेव पार्टियों” में सांप के जहर का इस्तेमाल नशे के तौर पर किया जाता था। हालांकि एल्विश यादव के वकील का कहना है कि उनके पास से न तो कोई सांप मिला और न ही कोई नशीला पदार्थ, बल्कि यह मामला उनकी लोकप्रियता के चलते मीडिया का केंद्र बन गया। अब सुप्रीम कोर्ट का यह कदम इस पूरे मामले में अहम मोड़ साबित हो सकता है।
यह मामला उस अपील से जुड़ा है जो एल्विश यादव ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर की थी। हाई कोर्ट ने पहले उनकी याचिका खारिज कर दी थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए ट्रायल कोर्ट की प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया है।