गुरुग्राम (नेहा): गुरुग्राम में मशहूर बॉलीवुड और हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। यह जानलेवा हमला गुरुग्राम के पास बादशाहपुर स्थित एसपीआर रोड पर हुआ। गनीमत रही कि इस हमले में राहुल फाजिलपुरिया बाल-बाल बच गए।
यह घटना गुरुग्राम के बादशाहपुर के पास स्थित साउदर्न पेरीफेरल रोड (SPR) पर हुई, जब राहुल अपनी कार से कहीं जा रहे थे। इस दौरान कुछ अज्ञात हमलावरों ने टाटा पंच कार में सवार होकर उन पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि, राहुल को कोई चोट नहीं आई और वह समय रहते अपनी कार तेजी से भगा ले गए। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
राहुल फाजिलपुरिया, यूट्यूबर एल्विश यादव के करीबी दोस्त माने जाते हैं। कुछ समय पहले दोनों का नाम सांपों के ज़हर और शूट में सांपों के इस्तेमाल से जुड़े एक मामले में सामने आया था। सूत्रों के अनुसार, स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को हाल ही में इनपुट मिला था कि कुछ बदमाश किसी सिंगर को निशाना बना सकते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।