ग्रेटर नोएडा (नेहा): ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की बृहस्पतिवार रात बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस मोजर बियर गोल चक्कर पर चेकिंग कर रही थी, तभी सूचना मिली कि रेलवे लाइन के किनारे जंगल में कुछ संदिग्ध लोग इकट्ठा है, जिनके पास लूट व चोरी की कार हैं। वहीं, सूचना मिलने के बाद थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा जंगल में जाकर बताए स्थान पर चेक किया तो जंगल में कुछ व्यक्ति इकट्ठा थे। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, बदमाशों की पहचान बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना (24 वर्ष) निवासी भूपखेडी थाना लोनी गाजियाबाद व गोलू उर्फ रवि जाटव (24 वर्ष) निवासी गोटरा थाना फोर्निया जिला महोबा हाल पता ईदगाह के सामने बैंक वाली गली कस्बा व थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई। बताया गया कि एक अन्य बदमाश नवीन (26 वर्ष) निवासी ग्राम जावली थाना टीला मोड जिला गाजियाबाद को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल, 6 कारतूस, एक तमंचा, एक थार बिना नंबर प्लेट, एक स्कॉर्पियो कार बिना नंबर प्लेट व एक कार बलेनो बिना नंबर प्लेट बरामद हुई है। पुलिस ने घायल बदमाशों गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश बिट्टू के खिलाफ थाना क्षेत्र में 10 मुकदमे जबकि, रवि जाटव पर 7 और नवीन के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं।